हरियाली अमावस्या पर ज्ञानोदय स्कूल में एनएसएसजी ने रोपे पौधे, स्व. जीवन भाई दुआ की स्मृति में पर्यावरण संरक्षण का संदेश | @NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़। हरियाली अमावस्या के पावन अवसर पर नगर समस्या सुझाव ग्रुप (एनएसएसजी) एवं ज्ञानोदय इंटरनेशनल स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में एक प्रेरणादायक पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय परिसर में किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों, शिक्षकों व अतिथियों की उपस्थिति में छायादार व फलदार पौधे रोपे गए, जो भविष्य में पर्यावरण संवर्धन का मजबूत आधार बनेंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन से हुआ। एनएसएसजी एडमिन विवेक खण्डेलवाल ने संबोधित करते हुए कहा यह आयोजन स्व. जीवन भाई दुआ की स्मृति को समर्पित है। पौधारोपण केवल एक प्रतीक नहीं, यह एक संकल्प है स्वच्छ हवा, हरियाली और स्वस्थ जीवन का। उन्होंने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि जो पौधे आज लगाए गए हैं, वही छांव, फल देंगे वहीं कल जीवनदायी वृक्ष बनेंगे।


विद्यालय संचालिका गरिमा चौरसिया ने एनएसएसजी की सेवा भावना की सराहना करते हुए कहा कि बच्चों में प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता और जिम्मेदारी का भाव विकसित करना आज समय की मांग है। विद्यालय इस दिशा में एनएसएसजी के साथ मिलकर निरंतर प्रयासरत है। सामाजिक कार्यकर्ता तृप्ति दुआ ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि पौधे हमारे जैविक परिवार का हिस्सा हैं, इनकी देखभाल उसी भाव से करें जैसे हम अपने बच्चों की करते हैं। कार्यक्रम में विद्यालय स्टाफ, एनएसएसजी सदस्यगण, मनोज दुआ, बरखा खण्डेलवाल, मयंक सैनी, पंकज सहित कक्षा 11वीं के छात्र छात्राएं उत्साहपूर्वक उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। कार्यक्रम में विद्यालय प्राचार्य सुनील कुमार द्वारा सभी उपस्थितजनों का आभार व्यक्त किया गया। इस आयोजन ने न केवल परिसर को हरा भरा किया बल्कि सभी के मन में हरियाली के प्रति एक नई चेतना भी जगाई। अंत मे सभी ने पर्यावरण जागरूकता के सन्देश भरे नारे भी लगाये।

Top