आई.टी.आई. नीमच में ऑनलाईन इंटरव्‍यू आज |@NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़ | 23 जुलाई 2025, शासकीय आई.टी.आई. नीमच डूंगलावदा में आज 24 जुलाई 2025 को
प्रात:10 बजे से दोपहर 2 बजे तक सूरत, गुजरात की कंपनी द्वारा साक्षात्‍कार आयोजित किया
जा रहा है। इसमें फ्रेशर उम्‍मीदवार को 22 हजार रूपये एवं अनुभवी उम्‍मीदवार को अनुभव के
आधार पर 28 हजार रूपये प्रतिमाह का मानदेय देय होगा। पाइपिंग, स्‍ट्रक्‍चर फैब्रिकेटर के
लिए न्‍यूनतम एक वर्ष का अनुभव, आर्क वेल्‍डर के लिए न्‍यूनतम एक वर्ष का अनुभव,
स्‍ट्रक्‍चरल, पाइपिंग फिटर के लिए न्‍यूनतम एक वर्ष का अनुभव एवं हेल्‍पर के लिए फ्रेशर
या अनुभवी होना जरूरी है।आवेदक की आयु 18 वर्ष से 48 वर्ष तक, विकलांग उम्‍मीदवारों के लिए अभी कोई रिक्ति
नहीं है। जिला रोजगार अधिकारी नीमच ने अधिकाधिक उम्‍मीदवारों से ऑनलाईन साक्षात्‍कार
में शामिल होने का आगृह किया है, अधिकाधिक जानकारी के लिए आई.टी.आई. डूंगलावदा से
सम्‍पर्क किया जा सकता हैं।

Top