जिला नीमच में नशें के विरुद्व नशें से दूरी हे जरूरी अभियान दिनांक 24.07.25 को नशे को कहें ना हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से आमजन को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत करवाकर नशा न करने की दिलवाई शपथ | @NeemuchToday

  • पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार नीमच पुलिस द्वारा ’’नशे से दूरी है जरूरी’’ नशे के विरूद्व अभियान के तहत दिनांक 15.07.25 से 16 दिवसीय जागरूकता कार्यक्रमों का किया जा रहा है आयोजन।
  • दिनांक 24.07.2025 को प्रायवेट बस स्टेण्ड नीमच पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवलसिंह सिसौदिया द्वारा आमजन को नशे के दुष्पपरिणामो से अवगत करवाकर नशा न करने की शपथ दिलवाकर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। 
  • जिले के सभी थाना क्षैत्रों में ग्राम/नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों एवं आमजनों को नशा न करने की शपथ दिलवाई। 
  • दिनांक 24.07.2025 को पिपली चैक थाना नीमचसिटी , बस स्टेण्ड कुकड़ेश्वर थाना कुकड़ेश्वर पर नशे के दुष्पपरिणामो से अवगत करवाकर नशा न करने की शपथ दिलवाकर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।
  • दिनांक 24.07.2025 को जिले के सभी थाना क्षैत्रों अन्र्तगत कुल 14 सार्वजनिक स्थानों पर किया गया जागरूकता कार्यक्रम एवं हस्ताक्षर अभियान का आयोजन।
  • उक्त कार्यक्रम के अंर्तगत आमजन को नशे से होने वाले दुष्पपरिणामों से कराया अवगत। 

नीमच टुडे न्यूज़ | पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा आम नागरिकों में नशें के दुष्परिणामों के प्रति जागरूकता लाने हेतु प्रदेशव्यापी 15 दिवसीय विशेष अभियान (15.07.25 से 30.07.25 तक) ’’नशे से दूरी है जरूरी’’ प्रदेश के समस्त जिलों में चलाया जा रहा है। जिला नीमच में पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल द्वारा जिलें के सभी पुलिस अधिकारियों एवं संबंधित विभागों की बैठक ली जाकर अभियान के दौरान आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों के संबंधी में जानकारी दी जाकर प्रतिदिन कार्यक्रमों का आयोजन कर रिपोर्ट जिला मुख्यालय पर भेजने हेतु दिशा निर्देश दिये गये। अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 24.07.2025 को प्रायवेट बस स्टेण्ड नीमच पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमच नवलसिंह सिसौदिया द्वारा आमजनों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत करवाकर जीवन में नशा नहीं करने की शपथ दिलवाकर ‘‘नशे को कहें ना हस्ताक्षर अभियान" का आयोजन किया गया। आमजन को स्वंय नशा नहीं करने एवं दुसरों को भी जागरूक करने हेतु समझाईश दी गई। हस्ताक्षर अभियान के दौरान रक्षित निरीक्षक विक्रमसिंह भदौरिया, निरीक्षक पुष्पासिंह चोहान, सुबेदार सुरेश सिसौदिया सहित आमजन उपस्थित रहे। 

जिला नीमच में उक्त अभियान के अन्र्तगत सभी थाना क्षैत्रों में नशे के विरूद्ध जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन कराया जा रहा है। आज दिनांक 24.07.2025 को जिले के नीमचकैण्ट में थाना परिसर नीमच, थाना नीमचसिटी में पिपली चोक नीमचसिटी, थाना बघाना में जामा मस्जिद बघाना, थाना जीरन में थाना परिसर जीरन, पुलिस सहायता केन्द्र चीताखेड़ा, थाना जावद में कृषि उपज मण्डी जावद, थाना रतनगढ में बोरदिया फण्टा, बस स्टेण्ड रतनगढ थाना सिंगोली में नीमच नाका सिंगोली, थाना मनासा में चौकी कंजार्डा आम रोड़, थाना कुकड़ेश्वर में थाना परिसर कुकड़ेश्वर, बस स्टेण्ड कुकड़ेश्वर, थाना रामपुरा में केदारेश्वर महादेव मंदिर मेला में जन-जागरूकता कार्यक्रम एवं हस्ताक्षर अभियान का आयोजन कर आमजन को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी और नशा छोड़ने के लिए जागरूक किया गया एवं नशा नहीं करने की शपथ दिलवाई गई। नीमच पुलिस की अपील - नीमच पुलिस आमजन से यह अपील करती है कि यह अभियान समाज को नशे की गिरफ्त से बाहर निकालने की दिशा में एक सकारात्मक प्रयास है, आमजन से भी आग्रह है कि वे इस पहल में सहभागी बने और समाज को नशामुक्त बनाने में सहयोग करें।

Top