नीमच टुडे न्यूज़ | नीमच शिक्षा, विशेषकर बेटी शिक्षा जैसे संवेदनशील और महत्वपूर्ण विषय को लेकर RajVansh Creations ने एक सार्थक पहल की है। लंबे समय की मेहनत और रचनात्मक प्रयासों के बाद उनकी नई फिल्म ‘मास्टर जी’ आगामी 14 जनवरी, मकर संक्रांति के अवसर पर Rajvansh Creations YouTube Channel पर रिलीज होने जा रही है। फिल्म के माध्यम से समाज में शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने का प्रयास किया गया है, जिसमें खास तौर पर बेटियों की पढ़ाई और उनके उज्ज्वल भविष्य का संदेश दिया गया है।
RajVansh Creations की टीम को अपने इस प्रयास पर दर्शकों से लगातार सराहना मिल रही है। निर्माताओं ने दर्शकों से अपील की है कि वे फिल्म को देखें, अधिक से अधिक लोगों के साथ शेयर करें और यदि फिल्म पसंद आए तो लाइक जरूर करें। साथ ही, यदि दर्शकों को फिल्म में कोई कमी नजर आए तो कमेंट के माध्यम से सुझाव देने का भी आग्रह किया गया है, ताकि आने वाली फिल्मों में और बेहतर सुधार किया जा सके। RajVansh Creations का कहना है कि समाजहित से जुड़े विषयों पर उनका यह रचनात्मक सफर आगे भी लगातार जारी रहेगा।