राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत यातायात पुलिस का विशेष अभियान, 150 से अधिक वाहनों पर लगाए गए रेडियम | @NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़ | नये वर्ष के उपलक्ष्य में पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार 1 से 31 जनवरी 2026 तक “सड़क सुरक्षा–जीवन रक्षा” थीम पर राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। इसी क्रम में  पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसोदिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक किरण चौहान के निर्देशन में यातायात पुलिस द्वारा विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है। थाना प्रभारी यातायात सोनू बडगुर्जर के नेतृत्व में 8 जनवरी 2026 को ट्रैक्टर-ट्रॉली व ट्रकों से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने हेतु रेडियम लगाने का अभियान चलाया गया, जिसमें लगभग 100 से 150 ट्रैक्टर-ट्रॉली एवं ट्रकों पर रेडियम लगाए गए।

साथ ही शराब पीकर वाहन चलाने, स्टंटबाजी, हुड़दंग, तेज गति, नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने, ब्लैक फिल्म लगे वाहनों एवं यातायात नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। यातायात पुलिस द्वारा प्रतिदिन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। ब्रेथ एनालाइजर मशीनों से वाहन जांच कर नियम तोड़ने वालों के प्रकरण बनाकर न्यायालय में प्रस्तुत किए जा रहे हैं। यातायात माह के अंतर्गत सोशल मीडिया, बैनर व फ्लैक्स के माध्यम से प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है। यातायात पुलिस ने आमजन से अपील की है कि शराब पीकर वाहन न चलाएं, स्टंटबाजी से बचें, नाबालिगों को वाहन न चलाने दें तथा यातायात नियमों का पालन कर स्वयं व परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करें।

Top