नीमच टुडे न्यूज़ | नीमच कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने जिले में जनसुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विद्युत ट्रांसफार्मरों के खुले बाक्स और लटकते तारों को दुरुस्त कराने के सख्त निर्देश दिए हैं। मंगलवार को कलेक्टरेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा पत्रों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने म.प्र.प.क्षे.वि. वितरण कंपनी के अधीक्षण यंत्री को निर्देश दिए कि नगरीय क्षेत्रों और विभिन्न स्थानों पर खुले ट्रांसफार्मर बाक्स की पहचान कर उन्हें तत्काल ठीक कराया जाए और नीचे लटकते विद्युत तारों से होने वाले खतरे को रोका जाए। बैठक में एडीएम श्री बी.एस. कलेश, एसडीएम संजीव साहू एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर ने उद्यानिकी विभाग को मनासा और कुकडेश्वर क्षेत्र के पान उत्पादक किसानों को नेटशेड उपलब्ध कराने और अगले वर्ष के लिए लक्ष्य तय करने हेतु शासन को प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। इसके अलावा, भाटखेड़ा से डूंगलावदा तक निर्माणाधीन फोरलेन सड़क पर शहर के प्रमुख चौराहों पर सुगम यातायात व्यवस्था के लिए रोटरी निर्माण के लिए स्थल चिन्हित करने के भी निर्देश दिए। साथ ही, कलेक्टर ने सभी विभागों को सीएम हेल्पलाइन और जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों एवं आवेदनों का समय-सीमा में निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त, 12 जनवरी को प्रात: 10.30 बजे कलेक्टरेट सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक में आरसीएमएस प्रकरणों का निराकरण, राजस्व वूसली 2025-26, नक्शा तरमीम, शासकीय सर्वे नंबर बंटवारा, नक्शे निर्माण की प्रगति और पीएम-किसान योजना, सीएम-किसान योजना, मुख्यमंत्री नगरीय भू अधिकार योजना की समीक्षा की जाएगी। सभी राजस्व अधिकारियों को निर्धारित एजेंडे पर अद्यतन जानकारी के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं।