नीमच टुडे न्यूज़ । जावद क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (ए.आई.) की मदद से छात्र आत्मनिर्भर बनने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। 27 स्कूलों में संचालित ए.आई. कक्षाओं में 1400 विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, जिससे सीखने और समझने का तरीका बदल गया है। छह माह के पाठ्यक्रम के पूरा होने के बाद छात्र घर बैठे प्रतिमाह 10 से 15 हजार रुपये तक कमाई कर आत्मनिर्भर बन सकेंगे। यह जानकारी विधायक ओमप्रकाश सखलेचा ने पत्रकारिता में ए.आई. के बेहतर उपयोग पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यशाला में दी। कार्यशाला का संचालन महाराष्ट्र नॉलेज कॉरपोरेशन लिमिटेड के मयूर हवलदार और मल्टीपल सिटी कंपनी के सीईओ नितिकेश भटकर ने किया। ए.आई. टूल्स जैसे जेमिनी, ChatGPT, फेक्ट-चेक, सुन डॉट एआई, भाषणी ऐप, गूगल, एम.एस. ऑफिस और ईमेल/आउटलुक के उपयोग के तरीकों पर प्रशिक्षण दिया गया।
संपादकीय, खेल, विज्ञान, डिजिटल, फोटो और कार्टून पत्रकारिता में ए.आई. के अनुप्रयोग और वर्चुअल/इन-पर्सन लर्निंग सेशन की श्रृंखला की जानकारी साझा की गई। कार्यशाला में बताया गया कि ए.आई. पत्रकारिता में कंटेंट की विश्वसनीयता बनाए रखने, फैक्ट-चेकिंग, डेटा जर्नलिज़्म, हेडलाइन जेनरेशन और ऑडियंस एंगेजमेंट के लिए अहम टूल है। यूके में फुल फैक्ट जैसे प्रोग्राम ए.आई. का इस्तेमाल करके गलत जानकारी को फ्लैग कर मानव समीक्षा के लिए भेजते हैं। इस अवसर पर जिले के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे। साथ ही, जिला कलेक्टर हिमांशु चंद्रा की अध्यक्षता में जिला अस्पताल नीमच की रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित हुई, जिसमें अस्पताल के केंटीन संचालन, पार्किंग व्यवस्था, मेटरनिटी और एन.आर.सी. वार्ड की मरम्मत, उपकरण खरीद और मानव संसाधन व्यवस्थाओं के निर्देश दिए गए।