सेवा सप्ताह के अंतर्गत जाजू कन्या महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद के विचारों पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित, छात्राओं ने उत्साहपूर्वक लिया भाग | @NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़ | नीमच श्री सीताराम जाजू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नीमच में 6 जनवरी 2026 को भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा नीमच के तत्वावधान में सेवा सप्ताह (6 से 12 जनवरी) के अंतर्गत निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का विषय “स्वामी विवेकानंद के जीवन, विचार एवं राष्ट्र निर्माण में उनका योगदान” रखा गया, जिस पर छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में जिला रेडक्रॉस सोसायटी नीमच के सचिव डॉ. स्वप्निल वधवा की गरिमामयी उपस्थिति रही। यूथ रेडक्रॉस इकाई की संयोजक डॉ. हीना हरित के मार्गदर्शन में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। डॉ. वधवा ने रेडक्रॉस के कार्यों और मानवीय मूल्यों पर प्रकाश डाला। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. प्रतिभा कालानी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के विचार आज भी युवाओं के लिए प्रेरणादायी हैं। प्रतियोगिता में कु. रानू पाटीदार प्रथम, कु. कोमल मेहरा द्वितीय तथा कु. इरमनाज़ एवं कु. अंजू माली संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहीं।

Top