सीएम राइज स्कूल भवन निर्माण शीघ्र प्रारंभ करने हेतु पालक संघ ने जिले की प्रभारी मंत्री निर्मला भूरिया को सौंपा ज्ञापन। @NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़ | नीमच जिला मुख्यालय नीमच में तीन वर्ष पूर्व स्वीकृत सीएम राइज स्कूल (सांदीपनि) के भवन निर्माण कार्य को शीघ्र प्रारंभ कराने की मांग को लेकर पालक महासंघ मध्यप्रदेश जिला इकाई नीमच ने 8 जनवरी 2026 को जिले की प्रभारी मंत्री एवं महिला एवं बाल विकास मंत्री  निर्मला भूरिया को ज्ञापन सौंपा। पालक संघ जिला अध्यक्ष जगदीश शर्मा ने मंत्री के नीमच आगमन पर यह ज्ञापन प्रस्तुत किया। महिला विंग की जिला अध्यक्ष  प्रियंका कविश्वर ने बताया कि भवन निर्माण में देरी के कारण नीमच सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के 800 से अधिक विद्यार्थी सर्वसुविधायुक्त भवन में अध्ययन और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से वंचित हैं। तीन वर्ष से अधिक समय बीतने के बावजूद निर्माण कार्य प्रारंभ न होने से अभिभावकों में गहरा असंतोष है। पालक संघ द्वारा पूर्व में भी प्रशासन व जनप्रतिनिधियों को कई बार अवगत कराया गया, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। ज्ञापन में 31 जनवरी 2026 से पूर्व निर्माण कार्य शुरू कराने के निर्देश देने का अनुरोध किया गया। यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी कपिल शुक्ला ने प्रेस नोट के माध्यम से दी।

Top