भक्ति का अद्भुत नजारा: तेज ठंड में कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा का भव्य शुभारंभ, श्रद्धालु 2 किमी पैदल चले | @NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़ | नीमच श्री पंचमुखी बालाजी मंदिर एवं समस्त भक्तगणों के तत्वावधान में श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर कानाखेड़ा के स्थापना दिवस एवं मकर संक्रांति के पावन अवसर पर श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ हुआ। यह आयोजन प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 8 से 14 जनवरी तक श्री पंचमुखी बालाजी मंदिर परिसर में प्रतिदिन सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित किया जाएगा, जिसमें भागवत आचार्य पं. सोमनाथ शर्मा के श्रीमुख से कथा प्रवाहित होगी। श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा का शंखनाद 7 जनवरी को सुबह 11 बजे ग्राम कानाखेड़ा स्थित प्राचीन रामोला मंदिर में पूजा-अर्चना व आरती के बाद भव्य कलश यात्रा से किया गया। कलश यात्रा में महिलाएं लाल-पीले परिधानों में मंगल कलश शिरोधार्य कर चल रही थीं, वहीं श्रद्धालु भक्त भागवत ग्रंथ धारण किए भक्ति भाव से सहभागी बने। बैंड-बाजों पर भजन-कीर्तन की मधुर स्वर लहरियां गूंजती रहीं। मार्ग में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर श्रद्धालुओं का स्वागत किया गया। तेज शीतलहर के बावजूद श्रद्धालुओं ने लगभग 2 किलोमीटर पैदल चलकर गहरी आस्था का परिचय दिया।

Top