स्वर्गीय कश्मीरीलालजी स्मृति बैंडमिंटन प्रतियोगिता का आज होगा समापन, फाइनल में दिखेगा प्रदेश के खिलाड़ियों का दमखम | @NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़ | नीमच स्वर्गीय कश्मीरीलालजी अरोरा की स्मृति में आयोजित पांच दिवसीय बैंडमिंटन प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार 9 जनवरी को होगा। लायंस डेन, गोमाबाई रोड पर दोपहर 2 बजे से फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे, जिनमें इंदौर, धार, उज्जैन और देवास के खिलाड़ी अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। प्रतियोगिता में प्रदेशभर से करीब 135 खिलाड़ियों ने भाग लेकर नीमच को बैंडमिंटन के मानचित्र पर एक अलग पहचान दिलाई है। जिला बैंडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष अरूल अशोक अरोरा गंगानगर के नेतृत्व में आयोजित इस प्रतियोगिता में गुरुवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले बेहद रोमांचक रहे।

समाजसेवी अशोक अरोरा ने सेमीफाइनल के दौरान खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। जिला बैंडमिंटन एसोसिएशन के सचिव दीपक श्रीवास्तव ने बताया कि महिला सिंगल में भूमिका वर्मा (उज्जैन) और आस्था शर्मा (इंदौर), जबकि पुरुष सिंगल में गौरव परमार (इंदौर) और अमित राठौर (धार) ने फाइनल में प्रवेश किया। मिक्स्ड, महिला व पुरुष डबल्स के फाइनल मुकाबले भी शुक्रवार को खेले जाएंगे। प्रतियोगिता के समापन पर पांचों वर्गों में कुल एक लाख रुपये नकद पुरस्कार एवं ट्रॉफी वितरित की जाएंगी। दर्शकों के लिए बैठने की समुचित व्यवस्था की गई है।

Top