VIDEO NEWS:- बैकफूट पर आंजना- अतिक्रमण हटाया लेकिन आधा अधूरा | उदय विहार के तीन रास्ते खोले- दीवार नहीं तोड़ी, अब भी विवादों से घिरा है आंजना इन्क्लेव | @NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़ | गुंडागर्दी कर जमीन हड़प कर बनाई जा रहे आंजना इंक्लेव कालोनी विवादों से घिर गई है। एक पार्टनर कालोनी में अपने हक के लिए जहां सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है वहीं इधर आंजना गुंडागर्दी के बल पर शाहबुद्दीन सरकार मार्ग पर सरकारी जमीन हड़प ली थी और उदय विहार कालोनी के रास्ते बंद कर दिए थे। नीमच कलेक्टर के तेवर के आगे आंजना की गुंडागर्दी ढिल्ली पड़ गई। लागातर हुई शिकायत के बाद आखिरकार आंजना का जहां शाहबुद्दीन बाबा दरगाह पर मार्ग अपना अवैध अतिक्रमण हटाना पड़ा वहीं उदय विहार के तीन रास्ते खोलने पड़े लेकिन वह दीवार नहीं तोड़ी जो उदय विहार और आंजना इंक्लेव के बीच बनी हुई हैं। उदय विहार कालोनी के दो रास्ते बंद हैं, जो आंजना ने फूट की दीवार बनाकर खड़े कर दिए थे। कुछ दिन पहले नीमच प्रशासन की टीम ने खड़े रहकर आंजना के अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त कराया था, बाद में विक्रम आंजना ने प्रशासन को लिख दिया कि वह सभी अतिक्रमण हटा लेगा लेकिन अतिक्रमण हटाया आधा-अधूरा। उदय विहार की तरफ की बाउड्रीवाल नहीं तोड़ी गई और न ही दूसरे मार्ग खोले गए। इस मामले में उदय विहार रहवासियों द्वारा फिर शिकायत की गई है।

Top