नीमच में 38 करोड़ की शासकीय जमीन अतिक्रमण मुक्त, विकास कार्यों के लिए सुरक्षित, प्रभारी मंत्री को मिशन वात्सल्य एवं शक्ति की प्रचार किट भेंट | @NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़ | नीमच कलेक्टर  हिमांशु चंद्रा के निर्देशन में जिला प्रशासन द्वारा शासकीय जमीनों के संरक्षण एवं अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए अभियान जारी है। इसी क्रम में शुक्रवार को न.पा. नीमच, राजस्व विभाग एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने नीमच शहर के डाक बंगला रोड पर लोक निर्माण विभाग कार्यालय के सामने स्थित खेत नंबर 10 और बगीचा नंबर 38 को अतिक्रमण मुक्त करवाया। उक्त 4.9 हेक्टेयर भूमि का बाजार मूल्य लगभग 38 करोड़ रुपये बताया गया है। न.पा. नीमच ने जमीन के अपने आधिपत्य को सुनिश्चित करने के लिए सूचना बोर्ड लगाया और प्रीकास्ट बाउंड्री वाल का निर्माण शुरू किया। तहसीलदार  संजय मालवीय ने बताया कि यह जमीन शहर हित में विभिन्न विकास कार्यों और परियोजनाओं के निर्माण के लिए उपयोग की जाएगी। जिला शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी डिप्टी कलेक्टर पराग जैन, न.पा. नीमच की सीएमओ दुर्गा बामनिया, सीएसपी नीमच, राजस्व एवं पुलिस अमला भी मौके पर उपस्थित थे। यह कार्रवाई पिछली दिसंबर में हुई 6.05 हेक्टेयर जमीन अतिक्रमण मुक्त करने की कार्रवाई का विस्तार है, जिसमें 42 करोड़ रुपये मूल्य की भूमि शामिल थी।

आईईसी किट प्रभारी मंत्री को भेंट

इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास तथा नीमच जिले की प्रभारी मंत्री  निर्मला भूरिया को मिशन वात्सल्य और मिशन शक्ति से संबंधित प्रचार सामग्री की आईईसी किट भेंट की गई। इस किट में कैलेंडर, मोबाइल स्टैंड, वुडन वॉच, प्लांटर और कॉफी मग शामिल थे।

Top