|| शोक समाचार ||
हजरात नीमच मप्र में आज तारीख़ 9 जनवरी सुबह बवक्त फजर फ़कीर मोहम्मद खानसामा के फरजंद हाजी मोहम्मद हनीफ मोहम्मद रफीक निकल पॉलिश और अनवर भाई के भाई व हाजी मुनावर हाजी मुजीब हाजी वसीम हाजी सद्दाम के वालिद अलहाज मुबारक हुसैन का इंतकाल हो गया हे जिनकी नमाजे जनाजा बाद नमाजे जुम्मा जामा मस्जिद छावनी में अदा की जाकर तदफिन महू रोड कब्रस्तान में किया जायेगा !