नीमच टुडे न्यूज़ | नीमच कलेक्टर हिमांशु चंद्र के नेतृत्व में आज नीमच नगर पालिका और प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मालवा मेवाड़ के सबसे बड़े भू माफिया उदय लाल आंजना और विक्रम आंजना के द्वारा 16 साल पहले फर्जी रजिस्ट्री कर कब्ज की गई 500 करोड़ की जमीन को छुड़ाया गया। शुक्रवार सुबह एडीएम बीएल क्लेश, एसडीएम संजीव साहू और नगर पालिका सीएमओ दुर्गा बामनिया पुलिस बल और नगर पालिका के हमले को लेकर गुप्ता नर्सिंग होम के सामने स्थित खेत नंबर 38 पर पहुंचे और यहां बेस कीमती जमीन कब्जा लेने की कार्रवाई शुरू करदी। जमीन पर अंजना द्वारा दो पके कमरे बनाकर गुंडो को पाला जा रहा था साथ ही आसपास की जमीन पर कई बाहरी तत्वों को जगह दी जा रही थी। प्रशासन की टीम ने जेसीबी और बुलडोजर चलाकर आंजना के कब्जे को जमीदोज कर दिया। प्रशासन द्वारा खेत नंबर 38 पर एक बोर्ड भी लगाया गया है |
जिस पर लिखा गया है कि या जमीन नगर पालिका और प्रशासन के अधिपत्य की है, यह जमीन को लेकर जो विक्रय पत्र हुआ है वह अवैध और शून्य है।
भू माफिया उदयलाल आंजना और विक्रम आंजना द्वारा वर्ष 2009 में इस जमीन की फर्जी रजिस्ट्री हरीश आंजना के नाम कराई गई थी और बाद में हरीश आंजना की मौत के बाद उसकी पत्नी बिना अंजना के नाम कर दी। इस पूरे मामले में मध्य प्रदेश के आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो EOW ने विक्रम आंजना और हरीश सहित आठ लोगों के खिलाफ 420 120 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। नीमच जिला प्रशासन इस कार्रवाई के लिए बधाई का पात्र है कि नीमच कलेक्टर हिमांशु चंद्र के नेतृत्व में 16 साल बाद 500 करोड़ की जमीन पर भू माफिया का कब्जा हटाया गया है। कार्रवाई के दौरान तीन थानों की टीम तीन तहसीलदार दो जेसीबी और नगर पालिका के 150 कर्मचारी सहित भारी संख्या में पुलिस अमला मौजूद था। प्रशासन द्वारा 500 करोड़ की जमीन पर प्री कास्ट बाउंड्री वाली भी बनाई जा रही है। आज दिन भर नीमच शहर में अंजना के इस कब्जे की जमीन की चर्चा होती रही और प्रशासन की कार्रवाई की सराहना की गई |