गौशालाओं में नवाचार से बदलेगी तस्वीर, नीमच की 45 गौशालाओं में 8244 गौवंश को मिला संरक्षण | @NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़ | नीमच देश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशानुसार दुग्ध उत्पादन दोगुना करने के लक्ष्य को लेकर जिला प्रशासन एवं पशुपालन विभाग द्वारा गौशालाओं में नवाचार किए जा रहे हैं। नीमच जिले की 45 गौशालाओं में वर्तमान में 8244 निराश्रित गौवंश को संरक्षण दिया जा रहा है। कलेक्टर  हिमांशु चंद्रा के निर्देशन में जिले की 10 चयनित गौशालाओं में दुग्ध उत्पादन बढ़ाने और नस्ल सुधार के विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। इसके अंतर्गत प्रत्येक गौशाला में 20 स्वस्थ गौवंश का चयन कर उनके जननांगों की जांच, पेट के कीड़ों की दवा, पशु आहार के साथ मिनरल मिश्रण दिया जा रहा है। उप संचालक डॉ. राजेश पाटीदार ने बताया कि 18 व 19 जनवरी को कृत्रिम गर्भाधान किया जाएगा। यह प्रदेश का पहला ऐसा नवाचार है, जिससे उन्नत नस्ल की बछियाओं का जन्म होगा और गौशालाएं आत्मनिर्भर बनेंगी।

Top