कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने किसानों की आय बढ़ाने पर सभी विभागों को दिए विशेष निर्देश, फलदार बगीचे, नरवाई प्रबंधन और कड़कनाथ मुर्गी पालन पर जोर | @NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़ | नीमच कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने गुरुवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में ए.पी.सी. समूह से जुड़े विभागों के अधिकारियों की मासिक समीक्षा बैठक में कहा कि सभी विभाग मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशा के अनुरूप किसानों की आय बढ़ाने और उनकी समृद्धि के लिए विशेष प्रोजेक्ट तैयार कर कार्य करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों को उनकी उपज का उचित दाम दिलाने के प्रयास किए जाएं और कृषि कार्यों में उनकी मदद की जाए।बैठक में उद्यानिकी विभाग के तहत “एक बगिया मां के नाम” योजना में जिले के 500 हेक्टेयर में फलदार पौधों के बगीचे तैयार करने और स्प्रिंकलर व ड्रिप सिंचाई की सुविधा देने के निर्देश दिए गए। कुकडेश्वर क्षेत्र के पान उत्पादक किसानों के लिए नेटशेड उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने जिले की शासकीय नर्सरियों को विकसित कर हर नर्सरी में एक लाख पौधे तैयार करवाने, शेड और जलाशय निर्माण के प्रोजेक्ट तैयार करने का भी निर्देश दिया। बैठक में उर्वरक की पर्याप्त उपलब्धता की जानकारी दी गई और नरवाई के बेहतर प्रबंधन, बायो डी-कम्पोजर के उपयोग और कड़कनाथ मुर्गी पालन को बढ़ावा देने पर विशेष जोर दिया गया। कृषि, सहकारिता, डेयरी, पशुपालन एवं उद्यानिकी विभागों की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई।

Top