MP Weather Report :- प्रदेश सहित नीमच में भारी बारिश का अलर्ट जारी, कई जिलों में तूफानी हवाओं और बिजली गिरने की चेतावनी | देखे पूरी खबर @NeemuchToday

नीमच टूडे न्यूज़ | मध्य प्रदेश में अगले 24 घंटों के दौरान मौसम का मिजाज बिगड़ सकता है। भारतीय मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में भारी वर्षा, तेज़ आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है। विभाग के मुताबिक, कुछ इलाकों में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तूफानी हवाएं चलने की संभावना है। मौसम विभाग ने विशेष रूप अनूपपुर, बालाघाट, बड़वानी, धार, डिंडोरी, गुना, झाबुआ, मंदसौर, नीमच, मऊगंज, रतलाम, रीवा, श्योपुर, सीधी और सिंगरौली में अलर्ट जारी किया है | विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे अनावश्यक रूप से खुले में न निकलें, पेड़ों और बिजली के खंभों के नीचे खड़े न हों, तथा मौसम संबंधित निर्देशों का पालन करें। किसानों और ग्रामीण क्षेत्रों के निवासियों को भी सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

Top