नीमच टुडे न्यूज | नीमच की प्रतिष्ठित संस्था नगर समस्या एवं सुझाव ग्रुप व सीआपीएफ के संयुक्त तत्ववधान में शहर के समाजसेवी स्वर्गीय जीवनभाई दुआ एवं कृष्णादेवी दुआ की स्मृति में सुवाखेडा फायरिंग रेंज में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर 501 पौधे पूरे फायरिंग रेंज में रौपे गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सीआरपीएफ के आईजी संदीप दत्ता, श्रीमती रजनी दत्ता, समाजसेवी संतोष चौपड़ा और गांव की सरपंच श्रीमती इंदिरा यादव उपस्थित थी। इस अवसर पर आईजी संदीप दत्ता ने कहा पर्यावरण का संरक्षण जरूरी है। सीआपीएफ का हमेशा लक्ष्य रहा है कि हम पर्यावरण के प्रति जागरूक रहे और जागरूकता कार्य कर रहे हैं। हर साल पांच हजार से ज्यादा पौधे हम रोपते हैं। इस अवसर पर समाजसेवी संतोष चौपड़ा ने कहा एनएसएसजी ग्रुप द्वारा यह अभियान पर्यावरण को जीवित कर रहा है। ग्रुप इसके लिए धन्यवाद के पात्र है। श्रीमती रजनी दत्ता ने कहा नीमच की लाल माटी उर्वरक भूमि है, यह शौर्य की भूमि है, यह रहना सौभाग्य की बात है। ग्रुप के संयोजक विवेक खंडेलवाल ने कहा हमारे ग्रुप का लक्ष्य रहा है कि हम पर्यावरण के प्रति जागरूक रहते हैं और शहर की समस्या को जानकार सुझाव के आधार पर उसका समाधान करते हैं। इस वर्ष भी पर्यावरण का कार्य निरंतर चलेगा।
इस अवसर पर भारत सरकार द्वारा वीरता के लिए नीमच सीआरपीएफ के सहायक कमाडेंट राजेश पांचाल को शौर्य चक्र मिलने पर सम्मानित किया गया। उनके वीरता का परिचय श्रीमती रजनी दत्ता ने दिया। दुआ परिवार की तृप्ती दुआ द्वारा पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में समाजसेवी मनोज दुआ, दिनेश मानावत, प्रो. एनके डबकारा, संजय श्रीवास्तव, रवि दुआ वरूण खंडेलवाल, वीडी वैष्णव, आशा संभार, रानी राणा, मीना मनावत, शोभा शर्मा, रजनी खंडेलवाल सहित कई समाजसेवी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन विवेक खंडेलवाल ने किया और आभार संगीता शर्मा ने माना।