नीमच टुडे न्यूज | नीमच शहर एमडी का गढ़ बनता जा रहा है। एमडी का नशा नीमच के युवाओं को अपनी आगोश में लेते जा रहा है। चाय-सुट्टा की दुकान से लेकर कॉफी हाउस जहां युवाओ की भीड़ रहती है, वहां एमडी के नशे में लिप्त युवा भी नजर आते हैं। जैसे एमडी का नशा बढ़ रहा है पुलिस की कार्यवाही भी वैसे-वैसे तेज होती जा रही है। नीमच पुलिस कप्तान अंकित जायसवाल के नेतृत्व में नीमच शहर के दो थाना क्षेत्रों में 9 लाख की एमडी पकड़ी गई और तीन आरोपी सलाखों के पीछे पहुंचा दिए गए।
नीमच सिटी थाना- साढ़े ती लाख की एमडी- दो आरोपी गिरफ्तार
थाना प्रभारी पुष्पा चौहान के नेतृत्व में की गई बड़ी कार्यवाही


नीमच सिटी थाना प्रभारी निरीक्षक पुष्पा सिंह चौहान के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा 03 लाख 60 हजार मुल्य की 36 ग्राम एमडी जप्त कर 02 आरोपियांे को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। दिनांक 27.12.2025 को मुखबीर से नीमचसिटी पुलिस को सूचना मिली की सचीन नाम का व्यक्ति सफेद रंग की चेक्स वाली जैकेट पहने मनासा नाका व कॉलेज के आस-पास घुम कर रजनीगंधा पाउच मे एम.डी. मिला कर बैचा रहा है जिसे तत्काल घेराबंदी कर पकडा जावे तो सफलता प्राप्त की जा सकती है। पकड़े गए आरोपी का नाम सचिन पिता दिनेश दास बैरागी उम्र 24 साल निवासी तलाई के पास इंदिरा नगर नीमच थाना नीमचसिटी को 36 ग्राम एम.डी. व 10 पाउच रजनीगंधा के साथ पकडा व आरोपी के विरुध्द अपराध क्रमांक 616/2025 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। आरोपी सचिन पिता दिनेश दास के पुछताछ मेमोरण्डम से यश उर्फ रॉकी पिता अनिल शर्मा निवासी ग्वालटोली व सलमान उर्फ छोटु पिता शाबीर खान निवासी नीमच को आरोपी बनाया गया है। प्रकरण में आरोपी यश उर्फ रॉकी पिता अनिल शर्मा निवासी ग्वालटोली को गिरफ्तार किया जाकर मादक पदार्थ परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल एवं एमडी संगृहित हेतु पोलिथिन जप्त की गई है। प्रकरण में आरोपी सचिन एवं यश व्दारा एम.डी. किससे खरीद कर लाया था उसके संबंध में रिमाण्ड लेकर पुछताछ की जा रही है।
नीमच कैंट पुलिस ने पकड़ी साढ़े पांच लाख की MD
थाना प्रभारी नीलेश अवस्थी के नेतृत्व में मिली सफलता


नीमच कैंट पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 55.10 ग्राम एमडी (मेफेड्रोन) जबत् की है। इसकी कीमत लगभग 5.50 लाख रुपए है। एमडी के साथ दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया हैं। एसपी अंकित जायसवाल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नीलेश अवस्थी द्वारा यह कार्यवाही की गई है। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना नीमच सिटी निवासी मुबीन पिता अब्दुल रशीद मंसूरी को टीवीएस स्पोर्ट्स बाइक के साथ रोका। तलाशी में उसके पास से 55.10 ग्राम एमडी बरामद की। आरोपी लंबे समय से एमडी का कारोबार कर रहा है। उसके पकड़ने में पुलिस टीम को सफलता मिली है। एमडी के साथ एक बाइक भी जब्त की गई है। आरोपी मुबीन के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया।