BIG NEWS :- पत्रकार चंद्राकर की जघन्य हत्या से उपजा आक्रोश | नीमच जिला प्रेस क्लब ने ज्ञापन सौंप पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग की, पढ़े पूरी खबर...| @NeemuchToday

छत्तीसगढ़ के पत्रकार श्री मुकेश चंद्राकर की निर्मम हत्या से आक्रोशित नीमच जिला प्रेस ने मध्यप्रदेश सहित पूरे देश में पत्रकार सुरक्षा कानून तत्काल लागू करने सहित स्व. श्री चंद्राकर के हत्यारों को मृत्युदंड की पुरजोर मांग की। 

नीमच टूडे न्यूज | गुरुवार को नीमच जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष   श्याम गुर्जर के नेतृत्व में जिला प्रेस क्लब के सदस्यों ने  राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री  व प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन कलेक्टर के प्रतिनिधि को सौंपा। ज्ञापन के पूर्व कलेक्टर परिसर स्थित मंदिर पर शोक सभा कर स्व. चंद्राकर को मौन श्रद्धांजलि दी। नीमच जिला प्रेस क्लब सदस्यों ने पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर विचार रखे।  कलेक्टर प्रतिनिधि को सौंपे ज्ञापन में लिखा गया कि सत्य को पूरी ईमानदारी से लिखने वाले, कई अनैतिक, अवैधानिक गतिविधियों को उजागर करने वाले, जनहित में आवाज उठाकर जन जन की आवाज बनने वाले लोक तंत्र के चौथे स्तंभ के प्रहरी के रूप में काम करने वाले पत्रकारों पर आए दिन हमले हो रहे है।  शोक सभा का संचालन विवेक खंडेलवाल ने किया। ज्ञापन का वाचन नीमच जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष श्याम गुर्जर ने किया। सभी के प्रति आभार नीमच जिला प्रेस क्लब सचिव मनीष चांदना ने व्यक्त किया। इस अवसर पर नीमच जिला प्रेस क्लब के कोषाध्यक्ष श्याम सारडा,सह सचिव मुकेश शर्मा,कार्यकारणी सदस्य  मुकेश साहरिाया, विष्णु परिहार राजू नागदा (दास्सा),अर्जुनसिंह जायसवाल,विधिक सलाहकार भारत सोलंकी के साथ ही पूर्व जिलाध्यक्ष हरीश अहीर ,विष्णु त्रिवेदी,विमल कांठेड़,दिनेश नलवाया,हिदायतुल्ला खान,गौरव त्रिपाठी,श्रवणराज शर्मा,नरेंद्र शर्मा,राकेश परिहार,पंकज श्रीवास्तव,दिनेश शर्मा,विकास ओझा,प्रीतेश सारड़ा,दीपक खताबिया,मनीष कौशल,एसएस कछावा,जोगेंद्र सिंह सलूजा,रुपेश शक्तावत, अब्दुल अली ईरानी,  दिलीप सखलेचा,दिनेश वीरवाल, इक़बाल हुसैन,महेंद्र अहीर, अंतिम पंवार, हरिओम माली,दुर्गाशंकर भट्ट,आज़ाद हुसैन मंसूरी,पंकज मेनारिया, अभिषेक शर्मा,तरलीन सलूजा, कमलेश मांगरिया,राजेश प्रपन्न,पवन राव शिंदे,लोकेश पालीवाल,शौकीन धाकड़,प्रकाश योगी,नवीन नागदा,प्रथम सिंह,विनोद गुर्जर,देव खताबिया, रामेश्वर नागदा,सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।

Top