VIDEO NEWS:- आखिर शमशान से क्यों गायब हो रहे अस्थियां....? अस्थि कलश को शमशान से कौन चुरा रहा है | अब तक 3 अस्थि कलश हो चुके है चोरी, बढ़ रही मुक्ति धाम पर अस्थि कलश चोरी हो जाने की वारदाते | @NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़ | नीमच के मुख्य शमशान से अस्थि कलश गायब हो गए  इन  अस्थि कलश को शमशान  से कौन  चुरा रहा है ये अब बड़ा सवाल है ,इधर पुलिस जांच में जुटी है वही अस्थि कलश चोरी होने क बाद परिजन भी हैरान है बताया जाता है की अब तक ३ अस्थि कलश चोरी हो चुके है नीमच सिटी रोड स्थित शहर  के मुख्य मुक्ति धाम पर अस्थि कलश चोरी जाने की वारदाते बढ़ रही है २० अप्रैल को ७२ वर्षीय जयप्रकाश सेठी का अंतिम संस्कार किया गया परिजनों ने २१ अप्रैल को अस्थियो को जमा कर  एक पात्र में रख कर ,भैरव मंदिर क पास स्थित कमरे में रख दिया  २६ अप्रैल को जब परिजन कलश लेने गए तो कमरे से अस्थि कलश गायब था इस मामले में परिजनों ने केंट थाने में शिकायत दर्ज कराई है 

Top