सभी राजस्‍व अधिकारी शासकीय देव स्‍थानों की जमीन का सर्वे कर, सूची प्रस्‍तुत करें- कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा, कलेक्‍टर ने राजस्‍व अधिकारियों की बैठक में दिए निर्देश | @NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़ | जिले के सभी राजस्‍व अधिकारी रास्‍ता विवाद से संबंधित सभी प्रकरणों का मौके पर निराकरण कर, रास्‍ते खुलवाएं। रास्‍तों पर अतिक्रमण के प्रकरणों का निराकरण कर मौके पर रास्‍ता उपलब्‍ध करवाएं। यह कार्य 31 मई 2025 के पहले कर लिया जाए। यह निर्देश कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा ने गुरूवार को कलेक्‍टारेट सभाकक्ष नीमच में जिले के सभी राजस्‍व अधिकारियों को राजस्‍व प्रकरणों के निराकरण की तहसीलवार समीक्षा करते हुए दिए। बैठक में एडीएम लक्ष्‍मी गामड, संयुक्‍त कलेक्‍टर डॉ.ममता खेडे़, राजेश शाह, सभी एसडीएम, डिप्‍टी कलेक्‍टर चंद्रसिह धार्वे, किरण आंजना, रश्मि श्रीवास्‍तव, सभी तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार उपस्थित थे।


बैठक में कलेक्‍टर ने राजस्‍व अधिकारियों को निर्देश दिए, कि वे सभी शासकीय, देव स्‍थानों की जमीनों को संरक्षित करने के लिए देव स्‍थानों की जमीनों का सर्वे करवाकर, रिर्पोट प्रस्‍तुत करें। जिसमें देव स्‍थान का नाम, गांव, देव स्‍थान के नाम किस गांव में कितनी जमीन है, उन पर यदि अतिक्रमण है, तो उसकी जानकारी एवं पुजारी नियुक्‍त है अथवा नहीं। इसकी जानकारी निर्धारित प्रारूप में कलेक्‍टर कार्यालय को उपलब्‍ध करवाएं। कलेक्‍टर ने राजस्‍व अधिकारियों को उनके क्षेत्र में दर्ज वक्‍फ संपत्तियों का मौका सत्‍यापन कर, निर्धारित प्रारूप में रिर्पोट प्रस्‍तुत करने के निर्देश भी दिए। कलेक्‍टर ने शासकीय जमीनों के संरक्षण को सर्वोच्‍च प्राथमिकता देने के निर्देश देते हुए कहा, कि सभी राजस्‍व अधिकारी शामिलात खाते दर्ज शासकीय जमीनों के नक्‍क्षा तरमीम का कार्य सर्वोच्‍च प्राथमिकता से पूर्ण करवाएं।

उन्‍होने सीमांकन, अविवादित नामांतरण, बंटवारा एवं विवादित नामांतरण बंटवारा के प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण करवाने के निर्देश भी दिए। कलेक्‍टर ने खसरा ई-केवायसी कार्य की प्रगति की तहसीलवार समीक्षा करते हुए निर्देश दिए, कि प्रत्‍येक पटवारी को प्रतिमाह 200-200 शेष ई-केवायसी करने का लक्ष्‍य प्रदान कर प्रति सप्‍ताह एसडीएम एवं तहसीलदार ईकेवायसी कार्य की प्रगति की समीक्षा करें और लक्ष्‍य के अनुरूप ईकेवायसी कार्य करवाना सुनिश्चित करें। बैठक में कलेक्‍टर ने आरसीएसएम में दर्ज राजस्‍व प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा करते हुए आदेशों का अनुपालन करने के निर्देश दिए। उन्‍होने सभी राजस्‍व अधिकारियों को राजस्‍व विभाग की सीएम हेल्‍पलाईन शिकायतों का तत्‍परतापूर्वक निराकरण करवाने के निर्देश दिए।

Top