नीमच टुडे न्यूज़ | पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल द्वारा दिनांक 14.05.2025 को पुलिस कन्ट्रोल रूम नीमच पर जिलें के समस्त राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों एवं चौकी प्रभारियों की अपराध समीक्षा बैठक ली जाकर पुलिस अधिकारियों को निम्नानुसार निर्देश दिये गये-
1. मुख्यमंत्री एवं पुलिस महानिर्देशक द्वारा यात्री बसों, शैक्षणिक संस्थानों की बसों और स्कूल बसों की सघन चेकिंग हेतु दिनांक 13.05.25 से प्रदेश स्तरीय अभियान के तहत जिलें के समस्त थाना प्रभारियों को बसों की चैकिंग हेतु दिये गये निर्देश।
2. पुलिस महानिर्देशक द्वारा चलाये जा रहे प्रदेश स्तरीय ऑपरेशन मुस्कॉन के तहत अधिक से अधिक दस्तयाबी हेतु थाना प्रभारियों को दिये निर्देश।
3. आपात स्थितियों से निपटने जिलें के समस्त राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी आपदा प्रबंधन के दौरान सभी विभागों के बीच आपसी समन्वय सुनिश्चित करें।
4. आपदा प्रबंधन के दौरान आपात स्थितियों से निपटने हेतु थाना क्षेत्रों की भौगोलिक परिस्थितियों के मान से आवागमन एवं निकासी मार्ग, बीट स्तरीय जानकारियां एकत्र करना सुनिश्चित करे।
5. थाना प्रभारियों को शस्त्र लाइसेंसियों और शस्त्र दुकानों का सत्यापन, विस्फोटक भण्डार ग्रहों का सत्यापन और बगैर सूचना के विस्फोटक सामग्री का विक्रय नहीं करनेे एवं पेट्रोल पंप संचालकों को खुले में पेट्रोल न बैचनें संबंधी निर्देशों का पालन सुनिश्चित करवाने हेतु दिये निर्देश।
6. थाना प्रभारियों को सिम विक्रेताओं एवं कियोस्क संचालकों की बैठक लेकर नियमों का पालन सुनिश्चित कराने दिये निर्देश।
7. आगामी त्यौहारों के दौरान पूर्णतः सुरक्षा व्यवस्था रखने दिये निर्देश।
8. थाना प्रभारी धार्मिक स्थलों पर पर्याप्त पुलिस बल लगाना सुनिश्चित करें।
9. थाना प्रभारी सीएम हेल्पलाईन की शिकायतो/अन्य शिकायतों का समय सीमा में निराकरण सुनिश्चित करें।
10. गंभीर अपराधों को अनावश्यक लंबित न रखें।
11. थाना प्रभारी आदतन अपराधियों के रिकार्ड के आधार पर जिला बदर एवं रासुका के तहत कार्यवाही सुनिश्चित करें।
12. थाना प्रभारी माद पदार्थ तस्करी में लिप्त आरोपियों के विरूद्व सफेमा एवं पीट एनडीपीएस एक्ट के तहत प्र्रस्ताव तैयार करें।
13. आदतन अपराधियों के रिकार्ड के आधार पर जिला बदर एवं रासुका के तहत कार्यवाही सुनिश्चित करें। थाना प्रभारी अपने थाना क्षेत्रों में गुण्ड़ो को चिन्हित कर उनके विरूद्व कार्यवाही सुनिश्चित करें।
14. थाना प्रभारी नफीस एप्लीकेशन, आईसीजेएस, ई-साक्ष्य एप का अधिक से अधिक उपयोग सुनिश्चित करें।
15. थाना प्रभारी महिला संबंधी अपराधों में संवेदनशीलता बरती जाकर अपराधों का समय सीमा में निराकरण करना सुनिश्चित करें।
16. थाना प्रभारी लंबित अपराधों/लंबित मर्ग/लंबित चालान का शिघ्रता से करें निराकरण।
17 .थाना प्रभारी जप्तशुदा वाहनों हेतु विशेष अभियान चलाया जाकर निराकरण सुनिश्चित करें।
18. फरियादियों के थानें/चौकी आने पर उनसे सद्व्यवहार करें एवं शांतिपूर्वक उनकी समस्याओं को सुना जाकर निराकरण करें।
19. गौवंश तस्करी एवं परिवहन में संलिप्त व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके विरूद्व कार्यवाही सुनिश्चित करें।
20. स्थाई, फरारी एवं गिरफ्तारी वारंटो की तामिली अधिक से अधिक करें।
21. थाना एवं बीट प्रभारी लगातार अपने क्षैत्र में भ्रमण करें एवं संवेदनशील स्थानों पर फिक्स पिकेट आवश्यक रूप से लगावें।
22.. वाहन चौकिंग के दौरान पुलिस बल द्वारा आमजनता से सद्व्व्यवहार किया जावें ।
23. डॉयल-100 का फिडबेक थाना प्रभारी स्वंय लेंगे।
24. एनडीपीएस एक्ट के प्रकरणों में थाना प्रभारी पूर्णतः पारदर्शिता बरते एवं एनडीपीएस एक्ट से संबंधित प्रत्येक कार्यवाही की सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अनिवार्य रूप से अवगत कराना सुनिश्चित करें।
25. आसामाजिक तत्वों एवं कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाले एवं सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की शोहरत वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके विरूद्व प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करवाऐ।
26. थाना प्रभारीगण थाना क्षेत्रों में जुआं, सट्टा एवं अवैध शराब विक्रय पर पूर्णतः अंकुश लगावें।
27. थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी स्वंय रात्रि में क्षेत्रों में लगने वाली गश्त को प्रभावी रूप से करवाना सुनिश्चित करें।
अपराध समीक्षा बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया, उप पुलिस अधीक्षक महिला सुरक्षा निकीता सिंह सहित जिलें के समस्त थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी सहित पुलिस अधीक्षक कार्यालय की शाखाओं के प्रभारी उपस्थित रहें।