नीमच में दिन-दहाड़े 8 साल की बच्ची के अपहरण की कोशिश |@NeemuchToday

नीमच: शहर के कैंट थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब दिन-दहाड़े एक 8 साल की बच्ची के अपहरण की कोशिश की गई। घटना पुरानी नगर पालिका क्षेत्र, बंगला नंबर-59 के पास की है। मासूम अनाया, जो चौकन्ना बालाजी के पीछे रहती है, अपने घर से कोचिंग जा रही थी। इसी दौरान एक अज्ञात युवक ने उसे जबरन उठाकर ले जाने का प्रयास किया। अनाया ने तुरंत शोर मचाया, जिससे आसपास के लोग सतर्क हो गए और युवक को पकड़ लिया। स्थानीय रहवासियों की सूझबूझ और तत्परता से बड़ी वारदात होते-होते टल गई। सूचना मिलते ही कैंट थाना प्रभारी पुष्पासिंह चौहान अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और युवक को हिरासत में लिया। शुरुआती जांच में आरोपी की पहचान बद्रीलाल बावरी, निवासी रतलाम के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है और पूरे मामले की विस्तृत जांच जारी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का पूरा खुलासा किया जाएगा। रहवासियों की तत्परता ने एक मासूम की जिंदगी बचा ली।

Top