नीमच टूडे न्यूज़ | शहर में अपराधियों की नींद उड़ाने वाली चौंकाने वाली कार्रवाई करते हुए नीमच पुलिस ने नशा और हथियार तस्करी के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया। पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से भारी मात्रा में नशीले पदार्थ, अवैध हथियार और कार जब्त की गई है।
चार अलग-अलग जगहों पर हुई दबिशों में सबसे बड़ी गिरफ्तारी टीआईटी कॉलोनी निवासी ललित उर्फ गोलू पाटीदार की हुई, जिसे 60.02 ग्राम एमडी ड्रग के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया। आरोपी के पास से एक हुंडई आई-20 कार भी जब्त की गई है, जो नशे की तस्करी में उपयोग की जा रही थी।
वहीं, जावद फंटा से राजस्थान निवासी दो तस्कर गोपाल नायक और राहुल सेन को 21 किलो डोडा चूरा के साथ गिरफ्तार किया गया। यह मात्रा किसी बड़े नेटवर्क की ओर इशारा करती है।
इसके अलावा, ग्राम सोनियाना निवासी मिहीर शर्मा को श्मशान घाट रोड से एक देसी पिस्टल और तीन जिंदा राउंड के साथ गिरफ्तार किया गया। इसी तरह मोहम्मद जैद रहमान, निवासी बगीचा नंबर 4, को महावीर रोड कब्रिस्तान के पास से एक देसी पिस्टल और दो जिंदा राउंड के साथ पकड़ा गया।
इन सभी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिए गए हैं। पुलिस इस कार्रवाई से अपरधियों में हड़कंप मच गया | पुलिस जांच के जरिए पूरे नेटवर्क को बेनकाब करने की दिशा में आगे बढ़ रही है।