BIG VIDEO NEWS:- वीपी सिंह पर दर्ज है NDPS एक्ट के प्रकरण, नीमच में राजस्थान एटीएस वीपी सिंह को उठाया | फर्नीचर शोरूम की आड़- असल काम तस्करी का | @NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज | कुख्यात तस्कर कमल राणा का गुर्गा दशरथ सिंह ही नहीं बल्कि वीपी सिंह भी रहा हे और वह अफीम और डोडाचूरा की तस्करी करता रहा है। इस बात की पुष्टि राजस्थान एटीएस ने कर दी है। मंगलवार को राजस्थान एटीएस टीम नीमच पहुंची और विश्वनाथ प्रताप सिंह उर्फ वीपी सिंह को उठा  लिया। उससे घंटों नीमच कैंट थाने पर पुछताछ की गई और नोटिस थमाया गया। इस बात की पुष्टि नीमच कैंट थाना प्रभारी पुष्पा राठौर ने ही। टीआई पुष्पा राठौर ने बताया कि विश्नाथ प्रताप सिंह 18/8 एनडीपीएस एक्ट का आरोपी है और उस पर पांच हजार का ईनामी आरोपी है।  राजस्थान एटीएस ने वीपी सिंह को नोटिस दिया है और तीन महीने बाद गिरफ्तार करेंगे।

नीमच में सांवलिया फर्नीचर की आड़ में वीपी सिंह तस्कर का गौरख धंधा भी करता है, इस बात का खुलासा अब हो गया है। भाई दशरथ सिहं के साथ अफीम के काले कारोबार में वीपी सिंह शामिल है और तस्करी के नेटवर्क को अंजाम देता है। फायरिंग कांड में पुलिस का संदेह कि अपने दुश्मन सुनील मीणा को निपटाने के लिए दोनों भाईयों ने साजिश रचि होगी, इसलिए कोई घायल नहीं हुआ और न ही किसी को चोट आई। ऐसे पुलिस अब इस एंगल से भी जांच कर रही हे। इधर राजस्थान एटीएस ने वीपी सिंह पर पांच हजार का ईनाम घोषित कर रखा है और साथ ही उसके फनीर्चर शारूम की भी पड़ताल की जा रही है,जिससे उसके काले कारनामों का पता लगाया जा सके। शोरूम की आड़ में वीपी सिंह किस तरह से तस्करी करता है, इसकी पड़ताल की जा रही और बहुत जल्द उसके काले धन को सफेद करने वाले शोरूम पर पुलिस कार्यवाही की गाज गिरने वाली है।

Top