नीमच में खेल और समाजसेवा का संगम: कश्मीरीलाल जी अरोरा स्मृति बैडमिंटन प्रतियोगिता में सांसद सुधीर गुप्ता और अशोक अरोरा ने विजेताओं को किया सम्मानित | @NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़ । मंदसौर संसदीय क्षेत्र के सांसद सुधीर गुप्ता और नीमच के प्रख्यात समाजसेवी अशोक अरोरा गंगानगर शनिवार को नीमच में आयोजित खेल के महाकुंभ बैडमिंटन टूर्नामेंट के समापन समारोह में एक साथ नजर आए। दोनों की बच्चों और खिलाड़ियों के साथ ली गई तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। स्वर्गीय कश्मीरीलाल जी अरोड़ा की स्मृति में आयोजित 5 दिवसीय जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन लायन्स डेन, गोमाबाई रोड पर हुआ। फाइनल मुकाबलों के बाद आयोजित सम्मान समारोह में सांसद सुधीर गुप्ता, समाजसेवी अशोक अरोरा गंगानगर एवं नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति चौपड़ा ने विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के करीब 135 खिलाड़ियों ने भाग लिया।सांसद सुधीर गुप्ता ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि बैडमिंटन जैसे खेलों में एकाग्रता, अनुशासन और टीम भावना सफलता की कुंजी है। वहीं नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति चौपड़ा ने खिलाड़ियों से खेल भावना के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया।जिला बैडमिंटन एसोसिएशन अध्यक्ष अरुल अशोक अरोरा के नेतृत्व में आयोजित इस प्रतियोगिता में महिला, पुरुष और मिक्स्ड वर्गों के रोमांचक फाइनल मुकाबले खेले गए। समाजसेवी अशोक अरोरा ने अतिथियों का स्वागत कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

Top