हेयर एंड ब्यूटी फेडरेशन के अधिवेशन में मनीष तंवर ने किया नीमच जिले का प्रतिनिधित्व | @NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़ | उदयपुर में हेयर एंड ब्यूटी फेडरेशन का राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित हुआ। इसमें देश के सभी राज्यों से करीब 250 हेयर एंड ब्यूटी उद्योग से जुड़े प्रतिनिधि शामिल हुए। अधिवेशन में नीमच जिले का प्रतिनिधित्व मनीष तंवर ने किया। मनीष तंवर ने बताया कि अधिवेशन में पूरे भारत स्तर पर हेयर एंड ब्यूटी फेडरेशन के नाम से संगठन के गठन पर सहमति बनी। उद्योग से जुड़े विभिन्न मुद्दों, प्रशिक्षण, रोजगार और भविष्य की संभावनाओं पर विस्तृत मंथन किया गया। संगठन का उद्देश्य भारत की हेयर और ब्यूटी इंडस्ट्री को संगठित कर उसे वैश्विक पहचान दिलाना है।

अधिवेशन सत्र के बाद दिनभर संवाद, प्रस्तुतियां एवं विचार-विमर्श के साथ देर रात तक कार्यक्रम चला। इस दौरान एक फैशन शो का भी आयोजन किया गया, जिसमें 15 मॉडल्स ने भाग लिया।प्रतिनिधियों ने बताया कि भारत की हेयर और ब्यूटी इंडस्ट्री में उच्च स्तर के प्रोफेशनल आर्टिस्ट मौजूद हैं और देश में कई नामी ब्यूटी प्रोडक्ट कंपनियां भी कार्यरत हैं, इसके बावजूद इंडस्ट्री को अब तक वैश्विक स्तर पर अपेक्षित पहचान नहीं मिल पाई है। इसका प्रमुख कारण इंडस्ट्री का असंगठित होना बताया गया।


 

Top