नीमच में कश्मीरीलाल अरोरा स्मृति बैडमिंटन प्रतियोगिता का भव्य समापन, सांसद सुधीर गुप्ता ने प्रदेश के बैडमिंटन खिलाड़ियों को किया सम्मानित | @NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़ | नीमच में स्वर्गीय कश्मीरीलाल जी अरोरा की स्मृति में आयोजित पांच दिवसीय राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुक्रवार को भव्य समापन हुआ। लायन्स डेन, गोमाबाई रोड पर खेले गए फाइनल मुकाबलों के बाद पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें सांसद सुधीर गुप्ता, समाजसेवी अशोक अरोरा गंगानगर और नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा ने विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया।

प्रतियोगिता में इंदौर, धार, उज्जैन सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों से लगभग 135 खिलाड़ियों ने भाग लिया। फाइनल मुकाबलों में महिला, पुरुष, मिक्स्ड और डबल्स वर्ग में रोमांचक खेल देखने को मिला। सांसद सुधीर गुप्ता ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल अनुशासन, एकाग्रता और टीम भावना सिखाते हैं, जो जीवन में सफलता का आधार बनते हैं। कार्यक्रम में खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया गया।

Top