नीमच अखिल भारतीय पोरवाल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश पोरवाल नीमच ने बताया की पोरवाल समाज पिपलिया मंडी के निर्वाचन हेतु प्रवेशक नियुक्त किए गए हैं मांगीलाल सेठिया मंद सौर शांति लाल गुप्ता एवं एल आई सी नीमच को नियुक्त किया गया
प्ररिवेशक की उपस्थिति में निर्वाचन प्रक्रिया को संपन्न कराई जाएगी |
सर्वसम्मति से अध्यक्ष निर्वाचित किया जाएगा अधिक नामांकन आने पर चुनाव प्रक्रिया भी की जा सकती है प्रत्येक परिवार के सदस्य के मुखिया को मतदान करने का अधिकार दिया जाएगा निर्वाचन की अगर आवश्यकता पड़ी तोअध्यक्ष के निर्वाचन में₹11000 शुल्क निर्धारित किया जाएगा परिवेशक आकर चुनाव प्रक्रिया की जानकारी पोरवाल समाज पिपलिया मंडी की बैठक में सभी समाज जनों को देंगे |