नीमच टुडे न्यूज़ | नीमच (केबीसी न्यूज़) श्री पंचमुखी बालाजी मंदिर एवं समस्त भक्तगण के तत्वावधान में श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर कानाखेड़ा के स्थापना दिवस एवं मकर संक्रांति के पावन अवसर पर श्री पंचमुखी बालाजी मंदिर परिसर में 8 से 14 जनवरी तक आयोजित श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। प्रतिदिन सुबह 11 से शाम 4 बजे तक चल रही इस कथा में पंडित सोमनाथ शर्मा ने भक्तों को धर्म और भक्ति का संदेश दिया।
कथा के दौरान पंडित शर्मा ने अजामिल, भक्त प्रहलाद, नरसिंह अवतार एवं हिरण्यकश्यप वध जैसे प्रसंगों के माध्यम से हरि नाम जप का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि हरि नाम के स्मरण से जीवन संवर जाता है और भक्त संसार के भय से मुक्त रहता है। उन्होंने गर्भवती माताओं को गोसेवा और सत्संग करने तथा बच्चों के नाम भगवान व महापुरुषों के नाम पर रखने की प्रेरणा दी। श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा का शुभारंभ ग्राम कानाखेड़ा स्थित प्राचीन रामोला मंदिर में पूजन-अर्चन एवं आरती के साथ हुआ। कथा में महिलाओं ने लाल-पीले परिधानों में सहभागिता की। ठंडी हवाओं और धूप के बावजूद श्रद्धालु भक्ति भाव से कथा श्रवण कर पुण्य लाभ अर्जित कर रहे हैं। भजन-कीर्तन की स्वर लहरियों से वातावरण भक्तिमय बना हुआ है।