नीमच टुडे न्यूज़ | नीमच जिले के ग्राम रेवली-देवली के समीप रविवार रात्रि लगभग 10 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार कंटेनर ने एक कार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे कार में सवार पुलिसकर्मी की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान उज्जैन के महानंदा नगर निवासी निखिलेश सिंह के रूप में हुई है, जो वर्तमान में नीमच पुलिस लाइन में पदस्थ थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार निखिलेश सिंह मनासा से नीमच की ओर कार से आ रहे थे। इसी दौरान रेवली-देवली के पास सामने से आ रहे कंटेनर ने उनकी कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और पुलिसकर्मी को गंभीर चोटें आईं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई। जिले के आला अधिकारी और बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी जिला चिकित्सालय पहुंचे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कंटेनर को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिसकर्मी की असामयिक मौत से विभाग और परिवार में गहरा दुख व्याप्त है।