मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के नाहरगढ़ थाना क्षेत्र के पीपलखूंटा गांव में शनिवार शाम एक सनसनीखेज घटना हुई। आरोप है कि राजूनाथ नामक व्यक्ति ने अपनी पत्नी ममता पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। जब ममता की बुआ कासूबाई उन्हें बचाने आईं, तो आरोपी ने उन पर भी पेट्रोल डालकर आग लगा दी। दोनों महिलाएं गंभीर रूप से झुलस गईं और जिला अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती हैं। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आरोपी आग लगाते हुए दिखाई दे रहा है। बताया गया कि ममता ने नवंबर 2024 में पति के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कराया था, जिसमें 5 लाख रुपये की मांग का आरोप है। इसी मामले की सुनवाई 9 जनवरी को सीतामऊ कोर्ट में हुई थी। पेशी के बाद ममता बुआ के घर गई थी, जहां आरोपी पेट्रोल लेकर पहुंचा और वारदात को अंजाम दिया। ममता करीब एक साल से पति से अलग रह रही थी। पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने उसे बंदूक दिखाकर धमकाया था। ममता लगभग 35 प्रतिशत झुलस चुकी है, जबकि कासूबाई की हालत भी गंभीर है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश जारी है।