नीमच टुडे न्यूज़ | नीमच (केबीसी न्यूज़) पर्यावरण संरक्षण और अरावली पर्वत श्रृंखला को अवैध खनन से बचाने के उद्देश्य से नीमच से उदयपुर तक छह डॉक्टरों द्वारा साइकिल यात्रा की जा रही है। इस अनोखी पहल के माध्यम से जनजागरूकता फैलाने का प्रयास किया जा रहा है। आईएमए नीमच अध्यक्ष डॉ. मनीष चमड़िया ने बताया कि अरावली पर्वत श्रृंखला जल संरक्षण, जैव विविधता और पर्यावरण संतुलन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, लेकिन अवैध खनन के कारण इसका अस्तित्व खतरे में है। लगातार हो रही खुदाई से न केवल प्रकृति को नुकसान पहुंच रहा है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों का भविष्य भी प्रभावित हो रहा है। इस साइकिल यात्रा में आईएमए नीमच के अध्यक्ष डॉ. मनीष चमड़िया, सचिव डॉ. आदित्य भंडारी, डॉ. संजय गुप्ता, डॉ. प्रकाश पटेल, डॉ. दीपक पाटीदार एवं डॉ. अर्णव चंदेल शामिल हैं। डॉक्टरों ने “पेड़–पर्वत बचाओ, भविष्य सजाओ” का संदेश देते हुए आमजन और प्रशासन से अरावली संरक्षण के लिए ठोस कदम उठाने की अपील की है।