नई दिल्ली में प्री-बजट मीटिंग में उप मुख्यमंत्री देवड़ा ने मध्यप्रदेश के विकास और सिंहस्थ 2028 के लिए विशेष पैकेज की मांग की | @NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़ | नई दिल्ली में उप मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री  जगदीश देवड़ा ने शनिवार को नई दिल्ली में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में आयोजित राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के वित्त मंत्रियों की प्री-बजट मीटिंग में मध्यप्रदेश की ओर से अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत को विकसित कर विश्व की अग्रणी अर्थव्यवस्था बनाने के प्रयासों में मध्यप्रदेश अपनी पूरी क्षमता से योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध है। देवड़ा ने मध्यप्रदेश के सकल राज्य घरेलू उत्पाद (GSDP) की सही गणना को आधार मानने का अनुरोध किया और वर्ष 2028 में होने वाले सिंहस्थ आयोजन के लिए 20 हजार करोड़ रुपये के विशेष पैकेज की मांग की। उन्होंने जीएसटी में युक्ति-युक्तकरण के सकारात्मक प्रभाव, पूंजीगत कार्यों के लिए बजट बढ़ाने और केंद्र एवं राज्य योजनाओं के कुशल वित्तीय प्रबंधन पर भी प्रकाश डाला। उप मुख्यमंत्री ने विकसित भारत जी-राम अधिनियम, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, सर्वशिक्षा अभियान, केंद्रीय सड़क निधि और ग्रामीण रोजगार योजनाओं की सराहना करते हुए कहा कि इनसे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिली है। उन्होंने प्रधानमंत्री जनधन खातों, अटल पेंशन योजना और जीवन बीमा योजनाओं को प्रभावी बनाने के सुझाव भी प्रस्तुत किए। बैठक में केंद्रीय मंत्री, सचिव और सभी राज्यों के वित्त मंत्री उपस्थित थे। 

Top