नीमच टुडे न्यूज़ | नीमच मालवा की वैष्णोदेवी भादवा माता की पावन धरा पर रविवार को मध्यप्रदेश शिक्षक संघ जिला नीमच द्वारा विशाल शैक्षिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु शासन स्तर तक आवाज बुलंद करना एवं अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रकल्प मेरी शाला मेरा तीर्थ के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाली शालाओं का सम्मान करना रहा। सम्मेलन में जिलेभर से सैकड़ों शिक्षक-शिक्षिकाओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार रहे। विशेष अतिथि के रूप में हिम्मत सिंह जैन, विनोद कुमार पूरी, कुसुम शर्मा, रामचंद्र लौहार, बद्रीलाल पुरोहित, मन्नालाल बोहरा, शंकरलाल आंजना एवं विक्रम शर्मा उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सुनील शर्मा ने की। शुभारंभ मां सरस्वती के पूजन एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। सरस्वती वंदना मुकेश कनेरिया एवं संगठन गीत रमेश गोस्वामी ने प्रस्तुत किया। वक्ताओं ने संगठन की उपलब्धियों, चुनौतियों, इतिहास एवं मातृशक्ति की भूमिका पर विचार रखे। विधायक परिहार को शिक्षकों की मांगों का ज्ञापन सौंपा गया, जिस पर उन्होंने मांगें मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर नववर्ष कैलेंडर का विमोचन किया गया तथा मेरी शाला मेरा तीर्थ के तहत उत्कृष्ट शालाओं के स्टाफ को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन जगदीश बारीवाल ने किया तथा आभार बलवंतसिंह हाड़ा ने व्यक्त किया।