नीमच में बंजारा समाज का हंगामा: शव को लेकर झूमाझपटी, टीआई गिरे, पुलिस पर जबरन एम्बुलेंस में शव ले जाने का आरोप । @NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़ l गुप्ता नर्सिंग होम में सत्यनारायण बंजारा की मौत को लेकर गुरुवार को भी बंजारा समाज का विरोध जारी रहा। बारिश में भीगते हुए परिजन व समाजजन जिला अस्पताल में धरने पर बैठे और डॉक्टर मुकेश राठौर पर एफआईआर की मांग की। इस दौरान पुलिस व परिजनों में झूमाझपटी हुई, टीआई विकास पटेल नीचे गिर गए। मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने जबरन शव को एम्बूलेंस में रखकर रवाना किया। वहीं प्रशासन ने मामले की मजिस्ट्रियल जांच बैठा दी है

Top