नीमच टुडे न्यूज़ | नीमच स्वर्गीय श्री कश्मीरी लाल जी अरोरा की पुण्य स्मृति में आयोजित बैडमिंटन स्पर्धा के तीसरे दिन मुकाबले बेहद रोमांचक रहे। इस दिन विशेष रूप से महिला खिलाड़ियों ने अपने शानदार खेल से दर्शकों का दिल जीत लिया। महिला वर्ग में तेज रफ्तार, बेहतरीन स्ट्रोक्स और जबरदस्त फिटनेस देखने को मिली, जिससे प्रतियोगिता का स्तर और भी ऊंचा नजर आया। नीमच की अन्वी गर्ग और मुग्धा सिंहल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर जिले का नाम रोशन किया।

जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष अरुल अरोरा एवं सचिव दीपक श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला सिंगल्स क्वार्टर फाइनल में शिवानी चौधरी (धार), भूमिका वर्मा (उज्जैन), अवनी यादव (इंदौर), आस्था शर्मा (इंदौर), ओजस्वी भोमिया (इंदौर), सेलिना कोरी (जबलपुर) सहित अन्य खिलाड़ियों ने प्रभावी जीत दर्ज कर अंतिम आठ में जगह बनाई। इशकी नायडू और गौरी वशिष्ठ को वॉकओवर मिलने से वे भी क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं। पुरुष सिंगल्स में भी मुकाबले कड़े रहे। अनिकेत परदेसी, अमित राठौर, पार्थ भट्ट, ध्रुव चौहान, आदित्य चौहान और वत्सल सोमन ने अपने-अपने मैच जीतकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। आयोजकों के अनुसार 8 जनवरी को सुबह 10 बजे से लायंस क्लब में क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे, जबकि शाम को महिला व पुरुष वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले होंगे। प्रतियोगिता को लेकर खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।