नीमच टुडे न्यूज़ | नीमच स्वर्गीय श्री कश्मीरी लाल जी अरोरा की पुण्य स्मृति में आयोजित खेलों के महाकुंभ का शुभारंभ आज गुरुवार को किया जा रहा है। इस अवसर पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता में 5 वर्ष के मासूम बालक से लेकर 85 वर्ष तक के बुजुर्ग खिलाड़ी हिस्सा लेकर आयोजन को ऐतिहासिक स्वरूप दे रहे हैं। नीमच के 5 वर्षीय साहेब सिंह गोत्रा जहां अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे, वहीं झांसी (उत्तर प्रदेश) के 85 वर्षीय आर.के. गुप्ता भी प्रतियोगिता में शामिल होकर सभी को प्रेरित करेंगे। डिस्ट्रिक्ट चेस एसोसिएशन के अध्यक्ष विजयरत्न गर्ग एवं आयोजन समिति अध्यक्ष नरेंद्र सोनी ने बताया कि सुबह 10 बजे भव्य उद्घाटन समारोह होगा, जबकि 11 बजे से मुकाबलों की शुरुआत होगी। प्रतियोगिता में देशभर से 300 से अधिक श्रेष्ठ खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। फीडे के निर्देशन में आयोजित यह टूर्नामेंट नीमच के इतिहास का पहला अंतरराष्ट्रीय शतरंज आयोजन है, जिससे स्थानीय खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय रेटिंग प्राप्त करने का सुनहरा अवसर मिल रहा है। आयोजन को लेकर खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों में उत्साह का माहौल है।