नीमच टुडे न्यूज़ | नीमच राजस्थान पुलिस के इंसपेक्टर हिमांशु सिंह राजावत के वास्तविक अनुभवों पर आधारित फिल्म ‘सागवान’ अंधविश्वास के खिलाफ सशक्त संदेश देने के उद्देश्य से 16 जनवरी 2026 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। प्रतापगढ़ सहित अन्य क्षेत्रों में सेवाकाल के दौरान अंधविश्वास से जुड़े जघन्य अपराधों की गहन जांच कर चुके इंसपेक्टर राजावत ने समाज में फैली इस कुरीति को उजागर करने के लिए इस रोमांचक, सस्पेंस और एक्शन से भरपूर फिल्म का निर्माण किया है। स्वर्गीय कश्मीरीलालजी अरोरा की स्मृति में नीमच के लायंस डेन पर आयोजित बैडमिंटन प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे फिल्म निर्माता हिमांशु राजावत ने मीडिया से चर्चा में बताया कि ‘सागवान’ किसी काल्पनिक कहानी पर नहीं, बल्कि वर्ष 2019 में राजस्थान के सागवान जंगलों में घटित एक दर्दनाक सत्य घटना पर आधारित है, जिसकी जांच उन्होंने स्वयं की थी।

फिल्म में अंधविश्वास और तंत्र-मंत्र के नाम पर मासूमों के साथ होने वाले अपराधों को सशक्त रूप से दर्शाया गया है। उन्होंने बताया कि आम फिल्मों के विपरीत ‘सागवान’ में पुलिस की वास्तविक कार्यप्रणाली, संघर्ष और जांच की बारीकियों को यथार्थ रूप में प्रस्तुत किया गया है। फिल्म की शूटिंग दक्षिण राजस्थान और मालवा क्षेत्र के वास्तविक सागवान जंगलों में की गई है। इस फिल्म में सयाजी शिंदे, मिलिंद गुणाजी और एहसान खान जैसे प्रसिद्ध कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। सांवलिया एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी यह पारिवारिक फिल्म समाज को सोचने पर मजबूर करती है कि 21वीं सदी में भी अंधविश्वास किस तरह जानलेवा साबित हो रहा है।