नेत्रदान पखवाड़ा – गोमाबाई नेत्रालय ने किया जन-जागरण, 600 से अधिक संकल्प पत्र भरे |@NeemuchToday

 नीमच टुडे न्यूज़ | विश्व नेत्रदान पखवाड़ा के दौरान गोमाबाई नेत्रालय के तत्वावधान में जन-जागरूकता हेतु रैलियों, संगोष्ठियों, जनसंपर्क व प्रचार-प्रसार कार्यक्रमों का सफल आयोजन किया गया।समाजसेवी संगठनों – भारत विकास परिषद, लायंस क्लब, रोटरी क्लब आदि के सहयोग से 600 से अधिक लोगों ने नेत्रदान संकल्प पत्र भरे, जो 500 के लक्ष्य से अधिक है।कार्यक्रम के अंतर्गत नीमच सहित मध्यप्रदेश व राजस्थान के ग्रामीण क्षेत्रों में बाइक रैली, रंगोली, पोस्टर-बैनर, व डिजिटल जागरूकता के माध्यम से नेत्रदान की महत्ता को रेखांकित किया गया।सीएमएचओ डॉ. आर.के. खाद्योत के मार्गदर्शन में अभियान को नई गति मिली। नेत्रालय से जुड़े विजन सेंटरों पर भी विशेष जागरूकता शिविर आयोजित किए गए।गोमाबाई नेत्रालय प्रबंधन व ट्रस्टियों ने अंधत्व निवारण अभियान में सतत योगदान देने का संकल्प दोहराया।

Top