नीमच टुडे न्यूज़ | मंदसौर अभिनय की दुनिया में मंदसौर का नाम देशभर में पहचान दिलाने वाले प्रसिद्ध टीवी कलाकार विपिन जोशी के सुपुत्र ईशान जोशी ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। ईशान जोशी अब &TV के बेहद लोकप्रिय और कॉमेडी धारावाहिक “हप्पू की उलटन पलटन” में अपनी अभिनय प्रतिभा का प्रदर्शन करते नजर आएंगे। ईशान का यह खास एपिसोड आज रात्रि 9:30 बजे &TV पर प्रसारित किया जाएगा।
इस धारावाहिक की देशभर में बड़ी दर्शक संख्या है और इसमें अभिनय करना किसी भी युवा कलाकार के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जाती है। ईशान जोशी की इस सफलता से न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे मंदसौर जिले में हर्ष का माहौल है। बताया जा रहा है कि ईशान ने अपने अभिनय से दर्शकों को खूब हंसाने और प्रभावित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। उनकी यह उपलब्धि युवा कलाकारों के लिए प्रेरणास्रोत है। ईशान की इस नई उपलब्धि पर शहर के कलाकारों, शुभचिंतकों और प्रशंसकों ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।