नीमच में 18 जनवरी को जिला व ब्लॉक स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता, प्रदेश स्तर के लिए होगा चयन | @NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़ | नीमच खेलो एमपी यूथ गेम्स के तहत जिला तैराकी संघ के नेतृत्व में 18 जनवरी (रविवार) को नीमच नगरपालिका स्वीमिंग पूल पर जिला एवं ब्लॉक स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। यह प्रतियोगिता खेल विभाग के सहयोग से जिला तैराकी संघ द्वारा आयोजित की जा रही है। जिला तैराकी संघ के अध्यक्ष अशोक मोदी ने बताया कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से जिले के प्रतिभाशाली तैराकों का चयन किया जाएगा। चयनित तैराक 27 से 31 जनवरी तक आयोजित होने वाली खेलो एमपी यूथ गेम्स की प्रदेश स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में भाग लेंगे। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों के लिए ऑनलाइन पंजीयन अनिवार्य है। पंजीयन हेतु खिलाड़ी नीमच नगरपालिका स्वीमिंग पूल के प्रशिक्षक अभिषेक अहीर, आयुष गौड़, नीलेश घावरी, रोहित अहीर एवं सुधा सोलंकी से संपर्क कर सकते हैं। जिला तैराकी संघ ने जिले की तीनों तहसीलों के लिए ब्लॉक अध्यक्ष भी नियुक्त किए हैं। नीमच ब्लॉक से दिलीप डूंगरवाल, जावद ब्लॉक से भारत जाट और मनासा ब्लॉक से राजेश वर्मा ब्लॉक स्तर पर मार्गदर्शन करेंगे। प्रतियोगिता 13 से 17 वर्ष आयु वर्ग के खिलाड़ियों के लिए आयोजित की जाएगी। प्रत्येक खिलाड़ी पांच व्यक्तिगत इवेंट्स में भाग लेगा। जिला तैराकी संघ ने सभी पात्र एवं पंजीकृत तैराकों से अधिक से अधिक भाग लेकर नीमच जिले का नाम प्रदेश स्तर पर गौरवान्वित करने की अपील की है।

Top