उमरा यात्रा से लौटे मो. हुसैन, भव्य स्वागत | @NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़ | शहर के बगीचा नंबर 4 निवासी मो. हुसैन उर्फ मुन्ना कबाड़ी और उनके साथियों की 28 दिवसीय उमरा यात्रा सफलतापूर्वक पूर्ण होने के बाद वे नीमच लौट आए हैं। यह दल 12 अगस्त को नीमच से रवाना हुआ था और मक्का-मदीना में पवित्र स्थलों की जियारत करते हुए उन्होंने शहर और देश में अमन-चैन की दुआ की।उनकी वापसी पर परिजनों और मित्रों ने उत्साहपूर्वक भव्य स्वागत किया। स्वागत समारोह में अलहज हाजी मुबारिक हुसैन काजी सरकार, हाजी वसीम हुसैन, भोला उर्फ जाकिर कुरैशी, हाजी साबिर मसूदी और मो. नदीम शेख सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।सभी ने मुन्ना कबाड़ी और उनके साथियों को मुबारकबाद दी और उनके द्वारा की गई दुआओं के लिए शुक्रिया अदा किया। उमरा यात्रा से लौटे मुन्ना कबाड़ी ने बताया कि यह एक आत्मिक और आध्यात्मिक अनुभव था, जिसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है।

Top