नीमच टुडे न्यूज़ | शहर की बेटी लक्की चान्दना ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा, आत्मविश्वास और आकर्षक व्यक्तित्व के दम पर मिस एंड मिसेज इंडिया डैजल क्वीन 2025 का खिताब जीतकर जिले और प्रदेश का नाम रोशन किया है। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 6 सितंबर को लखनऊ के होटल द सेंटरम में आयोजित हुई, जिसमें देशभर से प्रतिभागियों ने भाग लिया।प्रतियोगिता का आयोजन वीनस फिल्म एंड इवेंट्स एवं ब्लू व्हेल एंटरटेनमेंट द्वारा किया गया था। शो की डायरेक्टर मौसमी चटर्जी के अनुसार तीन कैटेगरी में देशभर की प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। दुबई से आए गेस्ट सिलेब्रिटी हनीफ शेख ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। लक्की मूल नीमच की निवासी हैं और कोटा (राजस्थान) में रह रही हैं। वे एसबीआई मैनेजर मनोज दायमा की धर्मपत्नी हैं और नीमच नगरपालिका के पूर्व राजस्व अधिकारी स्व. दिनेश चान्दना की सुपुत्री हैं। उनकी इस उपलब्धि पर नीमच और कोटा में खुशी की लहर है। विभिन्न सामाजिक संगठनों व जनप्रतिनिधियों ने बधाई देते हुए इसे राजस्थान की गौरवशाली उपलब्धि बताया है।