VIDEO NEWS:- नीमच के बघाना निवासियों का मानवता भरा कदम: ईद के लंगर की जगह पंजाब बाढ़ पीड़ितों की मदद को दी प्राथमिकता |@NeemuchToday

नीमच टूडे न्यूज़ | नीमच के बघाना निवासियों का बड़ा कदम—मुगल इस्लामिया ग्रुप के शौकीन खान, आदिल मुगल, आजाद हुसैन, कालू हुसैन, मो. रफीक, साजिद हुसैन और रहीस भीलवाड़ा पंजाब बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए निकल पड़े हैं। शौकीन खान ने बताया कि इस बार जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर होने वाले लंगर को रोककर समूह ने इंसानियत की सेवा को प्राथमिकता दी है। वे राशन किट लेकर पंजाब जा रहे हैं, जहां 2 से 3 दिन में पहुंचेंगे और फिर 2 दिन वहां रुककर पीड़ित परिवारों को राहत सामग्री वितरित करेंगे। इसके बाद वापसी करेंगे, जिससे यह पूरा सफर और सेवा अभियान करीब 8 दिन तक सफलतापूर्वक चलेगा। पंजाब के हालात बेहद खराब हैं, कई घर उजड़ गए और लोग परेशानियों से जूझ रहे हैं, ऐसे समय में नीमच के इन बघाना निवासियों का मकसद सिर्फ और सिर्फ राहत पहुंचाना है। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के नवीन अग्रवाल ने उनका स्वागत कर हौसला बढ़ाया और इस मानवता भरे कदम को सराहनीय बताया

Top