नीमच टुडे न्यूज़।अपनी वास्तविक प्रकृति की प्रसन्न और पुलकित अवस्था को महसूस करना और उसे अपने मन, बुद्धि और हृदय में अनुभव करना तथा अपनी आत्मा का दिव्य प्रकाश जो शरीर में मौजूद है उसका गहराई से अनुभव कर ध्यान की अवस्था में खो जाऐं यही हार्टफुलनेस व ब्रह्माकुमारी संस्थान का मिला जुला लक्ष्य लेकर 40 से अधिक सेवा संस्थानों जिनमें मुख्य रूप से हार्टफुलनेस, ब्रह्माकुमारी संस्थान, गायत्री परिवार, इस्कॉन, राधास्वामी सत्संग, एन.एस.एस.जी.ग्रुप, गुरूद्वारा समिति, सी.आर.पी.एफ. क्लब, आर्ट ऑफ लिविंग, लायंस क्लब, इनरव्हील क्लब, कबीर पंथ, आर्य समाज, सहजयोग, आनंदो ग्रुप, सेवा भारती, विश्व हिन्दू परिषद, ज्ञानोदय ग्रुप, बैंकर्स क्लब, उत्साह फाउण्डेशन, परशुराम सेना, जिटो ग्रुप, मीरा मंडल आदि की प्रमुख महिला प्रतिनिधियों की उपस्थिति में सीटीसी हाउस पर यह आध्यात्मिक स्नेह मिलन का आयोजन सम्पन्न हुआ ।
कार्यक्रम की प्रमुख व्यवस्थापक आई.जी. की धर्मपत्नि रजनी दत्ता ने सभी का स्वागत किया तथा कार्यक्रम की शुरूआत में ब्रह्माकुमारी संस्थान की सबझोन संचालिका राजयोगिनी बी.के.सविता दीदी, रजनी दत्ता, बी.के.श्रुति दीदी एवं दीपाली अरोरा ने संयुक्त रूप से चारों दिशाओं की जागृति हेतु दीप प्रज्जवलित कर सम्मेलन का शुभारंभ किया । इसके पश्चात प्रत्येक संस्थान की प्रमुख महिला प्रतिनिधियों ने भी दीप प्रज्जवलित किये ।
रजनी दत्ता ने स्वागत भाषण के साथ साथ कॉमेन्ट्री के द्वारा रिलेक्सेशन का अभ्यास करवाया । तत्पश्चात पांच प्रमुख बिन्दुओं जिसमें मन की शांति एवं युवाओं के लिए उचित मार्गदर्शन विषय पर बी.के.श्रुति दीदी ने व्याख्या कर डीप साइलेंस की अनुभूति करवाई तत्पश्चात प्रकृति की शांति तथा विश्व शांति के लिए दीपाली अरोरा ने व्याख्या कर मेडिटेशन साईलेंस म्यूजिक पर ध्यान करवाया तथा पांचवे बिन्दु के रूप में सारे विश्व की अकाले मृत्यु प्राप्त दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए राजयोगिनी बी.के.सविता दीदी ने रनिंग कॉमेन्ट्री कर गहन शांति के प्रकम्पन प्रवाहित किये । कार्यक्रम के उल्लेखनीय अविस्मरणीय पल तब सभी के दिलों पर छा गए जब सबने एक सुर से परमपिता परमेश्वर से हाथ जोड़कर सर्व मंगल कामना के सुंदर गीत पर प्रार्थना की एवं सभी महिला प्रतिनिधियों ने एक दूसरे के हाथ में हाथ लेकर विश्व शांति की कामना से ग्लोब की परिक्रमा कर प्रार्थना के साथ विश्व शांति के प्रकम्पन्न भी प्रवाहित किये । कार्यक्रम का सफल संचालन बी.के. श्रुति दीदी एवं समाज सेवी संगीता शर्मा ने मिले जुले रूप से किया । सभी ने रजनी दत्ता द्वारा की गई सुंदर व्यवस्थाओं के लिए उनका आभार प्रकट किया ।