नीमच टुडे न्यूज़ | 21 सितंबर 2025: जांगीड़ ब्राह्मण धर्मशाला में संपन्न सीटू (CITU) के जिला सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष कॉमरेड रामविलास गोस्वामी ने अदम गोंडवी की पंक्ति "जो अंग्रेज ना कर पाए वह ये हुक्काम कर देंगे" उद्धृत करते हुए सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि जिन श्रम कानूनों, प्रेस अधिनियमों और भूमि अधिग्रहण कानूनों को अंग्रेज भी नहीं बदल पाए, उन्हें वर्तमान सरकार पूंजीपतियों के हित में बदल रही है, जिससे मेहनतकश वर्ग को गुलाम बनाया जा रहा है। सम्मेलन में इंदौर संभाग प्रभारी कैलाश लिंबोदिया ने 45 श्रम कानूनों को हटाकर 4 श्रम संहिताएं लागू करने को अन्यायपूर्ण बताया, जबकि महासचिव सुनील शर्मा की रिपोर्ट पर विभिन्न यूनियनों के प्रतिनिधियों ने चर्चा की। सम्मेलन में जनवादी लेखक संघ, जन नाट्य मंच, छात्र संगठनों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी भागीदारी की और समर्थन जताया। समापन भाषण में कॉमरेड किशोर जवेरी ने मेहनतकशों की एकता को समय की सबसे बड़ी जरूरत बताया। सम्मेलन का संचालन कॉमरेड शैलेंद्र सिंह ठाकुर ने किया और आभार कॉमरेड पंकज नागदा ने व्यक्त किया। अंत में 51 सदस्यीय कार्यकारिणी का गठन किया गया।
