पुलिस थाना बघाना द्वारा विशेष अभियान "अभिमन्यु 03" के तहत जागरूकता कार्यकमों का आयोजन कर स्कुल के छात्र-छात्राओं व जनसमूदाय को किया जागरूक | @NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़ | पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं के विरूद्ध हो रहे अपराधों एवं घरेलू हिंसा के रोकथाम तथा सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से विशेषकर पुरुषों को जागरूक करने हेतु विशेष जागरूक्ता अभियान "अभिमन्यु 03" संचालित किया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत जागरूकता कार्यक्रम आयोजन करने हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अंकित जायसवाल के द्वारा निर्देशित किया गया था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री नवलसिह सिसोदिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय सुश्री किरण चौहान के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी बघाना श्री नीलेश अवस्थी के नेतृत्व में पुलिस थाना बधाना द्वारा गरबा पांडालों में विभिन्न गतिविधियां का आयोजन किया गया तथा मैं हूँ "अभिमन्यु" के पोस्टर सहित सहयोग, सम्मान एवं समानता टैग लाईन लिखी हुई पोस्टर्स, पोस्टर्स पुस्तिका, के द्वारा प्रचार प्रसार किया गया तथा बाल व्यास मंदिर स्कुल बघाना के छात्र-छात्राओं का थाना बघाना पर विजिट कराया जाकर जागरूक्ता हेतु समूह वर्चा का आयोजन किया जाकर उक्त अभियान के तहत जागरूक किया गया ।

Top